-परिजनों ने लगाया एक युवक पर बेइज्जत करने का आरोप
फिरोजाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक बीएससी फाइनल ईयर के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे लाइन के किनारे उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक बढ़ई द्वारा उसे बेइज्जत किया गया था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
थाना क्षेत्र के गांव आटेपुर निवासी 19 वर्षीय रूपक यादव पुत्र प्रमोद कुमार अचानक बिना बताए घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं लगा। तब किसी ने बताया कि एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्र के शव की शिनाख्त की। परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक बढ़ई जाति के व्यक्ति से उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसमें उसने कुछ गलत बोल दिया था। इसी बात को लेकर वह घर पर मोबाइल छोड़कर निकल आया था। रेलवे लाइन के किनारे उसका शव पड़ा हुआ मिला है। वह बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था और दो भाइयों में छोटा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।