-बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के बाद बन गया है जिला बार एसोसिएशन संगठन
फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के बाद अब जिला बार एसोसिएशन का गठन होने से नाराज बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के पदाधिकारियों ने जिला न्यायालय का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के पदाधिकारी एकजुट नजर आए। उन्होंने विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की।
जिला बार एसोसिएशन के फर्जी तरीके से गठन और उसके पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने के विरोध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज जिला जज के न्यायालय में कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। वहीं, बाकी अन्य न्यायालयों में कामकाज किया। वकीलों का आरोप है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद जैसी घटना कराने की साजिश रची गई थी। यह उचित नहीं है, जब जिले में पहले से ही बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के नाम से संगठन संचालित है।
इसके बाद जिला बार एसोसिएशन के गठन की क्या जरूरत पड़ गई। इसका विरोध होना चाहिए। जिला जज को चाहिए कि वह उसे समाप्त करें। अधिवक्ताओं का विरोध इस संगठन को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पूर्ण तरीके से जिला न्यायालय में कार्य का विरोध कर दिया है। वकीलों का कहना है कि वह केवल जिला न्यायालय का बहिष्कार करेंगे, जबकि बाकी न्यायालयों में काम करते रहेंगे।