फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव में तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम, डिप्टी सीएमओ डॉ फारूक अहमद, सीएमएस डॉ नवीन जैन, आरसी केशव, राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की छात्रा पावनी जैन की भरत नाट्यम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके साथ ही जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल की सरस्वती वंदना, दुर्गा तांडव, अमेजिंग वर्ल्ड की छात्राओं ने स्वागत गान, राधा कृष्ण, सोलर ऊर्जा पर प्रस्तुति, दिशा प्रोजेक्ट द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत, बीडी एम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुति, चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा बालिका सुरक्षा, भाषण पर प्रस्तुति, एडिफाई वर्ल्ड स्कूल द्वारा संस्कृति, आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर प्रस्तुति, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा दिव्य कुम्भ की प्रस्तुति, मायर पब्लिक स्कूल, फिरोजाबाद की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण प्रस्तुति, डाइट द्वारा बेटी बचाओ पर प्रस्तुति एवं जादूगर देव ने भी अपना जलवा दिखाया। सभी प्रतिभागियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश सिंह, महिला कल्याण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, विपिन मिश्रा एवं सभी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।