फिरोजाबाद: भारतीय जैन मंच ने भाजपा की जीत पर बांटी बूंदी

फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच (हिंद ग्रुप) ने दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी. की बड़ी जीत की खुशी में चंद्रप्रभ मंदिर परिसर में मोदी व योगी को बधाई देते हुए बूंदी वितरित की। इस अवसर पर संस्थापक प्रद्युम्न जैन कहा झूठ और प्रपंच की राजनीति करने वालों को जनता पहचान चुकी है। देश भक्त जनता मोदी और योगी को पसंद करती है। इस अवसर पर अध्यक्ष अंकुश जैन, महामंत्री अनिकेत जैन, पारस जैन, राजेश जैन, आशी जैन, सुभाष जैन आदि उपस्थित रहे।