फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चैधरी ने एल आर गार्डन सिरसागंज में ठा. भंवर पाल सिंह के निधन पर शोक संवेदन व्यकत करने पहुंचे। उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा शोकाकुल परिजनों से भेंटकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान दुर्विजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र, सुनील, जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ठा. विश्वदीप सिंह, नानक चंद्र अग्रवाल, हरिओम यादव पूर्व विधायक, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, अविनाश सिंह भोले, डॉ महेश गुप्ता, अवधेश पाठक, विपिन शिवहरे, डॉ एसपी लहरी, राधेश्याम यादव, कमलेश राजपूत ब्लाक प्रमुख, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ शोभित सिंह, आनन्द अग्रवाल, सतीश दिवाकर, सागर गुप्ता आदि मौजूद रहे।