-संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर संगठन पर्व के तहत मोड़ा कनेटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में महानगर के चुनाव अधिकारी व युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी (एमएलसी) ने मंडल प्रभारियों व मण्डल अध्यक्षों के साथ बूथ समितियों के गठन पर विस्तार से चर्चा कर संवाद किया। सभी कार्यकर्ता संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। आगामी संगठन चुनावों की कार्ययोजना तैयार की। संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही राष्ट्र सेवा का संकल्प साकार होगा।
इस दौरान प्रमुख नानक चन्द्र अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा पूर्व विधायक, सुनील टण्डन, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, सुनील शर्मा, डॉ रामकैलाश यादव, डॉ अमित गुप्ता, अवधेश पाठक, सतीश यादव, विष्णु सक्सेना, अनिल भारद्वाज, राधेश्याम यादव, केशव फौजी, डॉ एसपी लहरी, देवेश भारद्वाज, कन्हैया लाल गुप्ता, बीएल वर्मा, रामनरेश कटारा, श्रीनिवास शर्मा, उदय सिंह, आनन्द अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राघवेन्द्र टैनी, गुड्डा पहलवान, प्राचीर सेठ, दिलीप इंजीनियर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।