-पीएम आवास योजना के सर्वेयरों की हुई समीक्षा
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना में चलाए जा रहे सर्वेयर अभियान में ब्लाक अरांव जिले में सबसे फिसड्डी रहा है। शिकोहाबाद और नारखी ब्लाक टॉपर रहें हैं। कार्य में सुधार न करने वाले सर्वेयरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
डीएम रमेश रंजन ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को आवास मिले, उसके सर के ऊपर छत हो जिससे उसका परिवार और उसके बच्चे सुरक्षित हो सके। सम्पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेयर 2024 का कार्य सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिससे ऐसे परिवार जो आवास विहीन हो या एक और दो कमरों के घर पर जिनकी दीवार कच्ची हो रह रहें हो उनको आवास मुहिया कराया जा सके। सरकार लगातार इस बात का प्रयास कर रही है कि कोई भी अपात्र व्यक्ति इस योजना से लाभ प्राप्त न कर सके केवल पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिले।
इसलिये जिनके पास मोटर चालक तीनध्चार पहिया वाहन है, यन्द्रीकृत तीनध्चार पहिया कृषि उपकरण है, 50 हजार या उसके ऊपर का किसान क्रेडिट कार्ड धारक है, वह परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाला परिवार है, वह परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार प्रति माह कमाता है, आयकर देने वाला परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वह परिवार जिनके पास ढाई एकड़ या अधिक की सिंचित भूमि है, वह परिवार जिनके पास पॉच एकड़ या उनके अधिक की आसिंचित भूमि है, ऐसे परिवार इस योजना के दायरे में नहीं आयेंगे।
जनपद में कुल 3919 आवास सर्वेयर का कार्य हो चुका है इसमे सर्वोच्च प्रर्दशन शिकोहाबाद और नारखी विकास खण्ड का रहा है जबकि अरांव विकास खण्ड का प्रर्दशन सबसे निराशाजनक रहा है। अरांव ग्राम पंचायत सचिव स्तर से इसमें सहयोग नहीं किया जा रहा है जिससे आवास सर्वेयर के उद्देश्य की पूर्ति इस विकास खण्ड में नहीं हो पा रही है।