फिरोजाबाद: सोशल मीडिया पर छिड़ा संग्राम, ब्राह्मण और राठौर समाज के व्यक्तियों ने शेयर किए भड़काऊ पोस्ट

-थाने पर राठौर समाज ने शुरू किया धरना
फिरोजाबाद। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट शेयर किए जाने के विरोध में राठौर समाज के लोग रविवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गए। मेयर के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के विरुद्ध पहले राठौर समाज के लोग ब्राह्मण व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए थाना उत्तर पहुंचे। इंस्पेक्टर को शिकायती पत्र देने के कुछ देर बाद वे थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके दो घंटे बाद ब्राह्मण समाज के लोग थाने पहुंचे और राठौर समाज के लोगों पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के विरुद्ध थाने में शिकायती पत्र दिया। दोनों तरफ से रिपोर्ट लिखवाई गई है।
शेयर किए गए पोस्टों पर राठौर और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने तरीके से टिप्पणी की जा रही है। दोपहर एक बजे जिला राठौर सभा के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर की अगुवाई में समाज के दो दर्जन से अधिक लोग थाने पर पहुंच गए। वे हरिओम भारद्वाज पता अज्ञात के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर (फेसबुक) पर अपने समाज और मेयर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा।
इसके बाद वे एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पर पहुंचे। उनके नहीं मिलने पर सभी लोग थाना उत्तर के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे आरोपी पर तुरंत रिपोर्ट लिखने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझा कर धरना समाप्त कराया। धरना 10 मिनट चला। आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई गई है।
इस बीच दोपहर तीन बजे ब्राह्मण समाज के तमाम लोग थाना उत्तर पहुंच कर इसी तरह का आरोप पूर्व नामित पार्षद उदय प्रताप सिंह, सुभाष राठौर, अनिल राठौर और जितेंद्र राठौर पर लगाने लगे। इन सभी आरोपियों पर रिपोर्ट लिखवाई गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट लिख कर घटना की जांच की जा रही है।