फिरोजाबाद: एक रात में पांच घरों में चोरी, ताले तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में रात्रि के समय चोरों ने एक के बाद एक कर पांच घरों को निशाना बनाया। जहां से चोर नगदी और सोने, चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, चोरी की घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं।
पूरा मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सुम्मेरपुर का है। यहां पर रविवार रात्रि चोरों ने एक के बाद एक कर पांच घरों को निशाना बनाया। चोरों ने कंचन सिंह, देवदत्त कुमार, मोनी देवी, मौजीराम और चंदन सिंह के घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि हर घर से चोर कुछ न कुछ सामान चोरी करके ले गए हैं। सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी और अन्य कीमती सामान चोर चुराकर ले गए।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की है। चोरी को लेकर ग्रामीणों में हडकंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि एक रात में चोरों ने पांच घरों को निशाना बना लिया। आगे भी वह चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
वहीं, इंस्पेक्टर वैभव कुमार का कहना है कि चोरी पांच नहीं बल्कि दो घरों में हुई है। जिसमें एक घर से करीब 30 हजार रुपये की नगदी और दूसरे घर से पायल व झाले चोरी कर ले गए हैं। तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।