फिरोजाबाद: दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घटना का सीसीटीवी आया सामने

-महिलाओं, युवतियों और युवकों में हुई मारपीट, भाजपा नेत्री पर आरोप
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें बीच सड़क पर दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं। उन्होंने भाजपा नेत्री पर जूडो कराटे सीखने आने वाले युवक-युवतियों द्वारा मारपीट कराए जाने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला सती नगर का है। जहां पर रहने वाले इंद्रजीत का कहना है कि भाजपा नेत्री रश्मी शर्मा से उनका विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और उसके बाद मारपीट हो गई। उनका आरोप है कि रश्मी शर्मा के यहां कुछ युवक-युवती जूडो कराटे सीखने के लिए आते हैं। वह उन्हें बुलाकर उनके घर में घुस आईं। जहां लाठी डंडों से सड़क पर गिराकर उनके घर की महिलाओं, युवतियों को पीटा। मारपीट की घटना का लाइव वीडियो भी सीसीटीवी के माध्यम से सामने आया है। मारपीट की घटना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इस घटना में इंद्रजीत पक्ष के इंद्रजीत, संजू देवी, अजमेद, प्रिया, केशकांती घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इंद्रजीत का आरोप है कि रश्मी शर्मा ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर उसकी शादी अपने बेटे से कर दी है। जबकि वह इस शादी का विरोध कर रहे हैं। इंस्पेक्टर अनुज कुमार का कहना है कि मारपीट की घटना में घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।