फिरोजाबाद। नगर आयुक्त ऋषिराज के आदेशों के अनुपालन में शहर में अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गुरूवार को सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
गुरूवार को कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, नोडल अधिकारी संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, प्रवर्तन दल की टीम के द्वारा नैनी चैराहें के पास सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण एवं सफाई उपरांत गन्दगी करने पर सोनू, अब्दुल रसीद, मिर्जा रसीद, असीम से 5000-5000 रू एवं अमील से 2500 रू, तालीफ 2000 एवं राशीद से 1000 रू0 का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान के दौरान टीम के द्वारा कुल 25,500 रू का जुर्माना वसूल किया गया।
इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी ने बताया प्रतिदिन वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर विभिन्न अतिक्रमण जैसे अवैध निर्माण, सड़क किनारे खोमचे, और अन्य बाधाएं हटाई जाएंगी। नोडल अधिकारी एसबीएम ने शहर के लोगों से अपील करते हुये कहा कि कृपया अतिक्रमण हटाओं अभियान में अधिकारियों का सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण करने से बचें।