फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक के भण्डारण एवं उपयोग पर शासन द्वारा पूर्णतह प्रतिबंध लगाये जाने के बाद नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर, चालान की कार्यवाही की जा रही है।
इसी के तहत गुरूवार को निगम के सैनेटरी आफीसर संदीप भार्गव एवं एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार के निर्देशन में असफाबाद के आसपास के क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रविन्द्र कुमार, सौरव कुमार से दो-दो हजार रूपये, महेश चन्द्र से पाॅंच हजार रूपये, वही सफाई के उपरांत गंदगी फैलाने वाले कुलदीप एवं अतुल कुमार से पाॅंच-पाॅच सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान कुल दस हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया।
इस दौरान एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण एवं विक्रय न करने की सख्त हिदायत दी। अभियान के दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।