-शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा
फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकलविहीन कराने की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है। इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपार आईडी एवं पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी दिखाना होगा। तभी उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल सकेगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगीं। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाएं भिजवाना शुरू कर दी हैं। वहीं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र स्कूलों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे, जहां से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। यह व्यवस्था सिर्फ संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए ही होगी।
प्राइवेट परीक्षार्थियों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी, उन्हें प्रवेश पत्र उसी कालेज से मिलेगा जहां से उन्होंने बोर्ड परीक्षा फार्म भरा होगा। इसको देखने हुए यूपी बोर्ड और जिला एवं पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। प्रत्येक केंद्र के एक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर लगाए हैं।
डीआईओएस एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार सख्त कदम उठाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर सख्ती रहेगी। वहीं इस बार सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।