फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के खम्बा नं 31/ 600 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे सहित तीन लोग घायल हुये हैं। कार सवार दिल्ली से सतना रीवा मध्य प्रदेश जा रहे थे। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के खम्बा नं 31/600 के पास शुक्रवार रात भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पिता प्रमोद की मौत हो गई, जबकि बेटे प्रांशु सहित संस्कार और प्रतीक तीनों पुत्र घायल हो गए। बताया जाता है कि कार सवार दिल्ली एम्स से सतना रीवा मध्य प्रदेश जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।
इंस्पेक्टर नसीरपुर का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।