फिरोजाबाद: कार सवारों की दबंगई, रेड सिग्नल पर खड़ी बाइक में मारी टक्कर, सड़क पर गिराकर लात घूंसों से पीटा

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चैराहे के समीप रेड सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों में कार सवारों ने टक्कर मार दी और उसके बाद कार में सवार पांच युवकों ने बाइक पर सवार दो युवकों को जमकर सड़क पर गिराकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चैराहे का है। जहां रविवार रात्रि एक बाइक पर सवार दो युवक रेड सिग्नल पर खड़े हुए थे। तभी पीछे से आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर कार में सवार पांच युवक नीचे उतर आए और उन्होंने दोनों बाइक सवारों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। उन्हें सड़क पर गिराकर लात घूंसों से पीटा। इस दौरान वहां पर मौजूद भीड़ तमासबीन बनी रही और तमाशा देखती रही।
तभी किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मारपीट करने के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। लोगों का कहना है कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे। वही, इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि अभी उनके पास कोई भी तहरीर नहीं आई है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।