फिरोजाबाद: मुकदमों वांछित दो अभियुक्तों को आजीवन, एक वर्ष चार माह की सजा सुनाई

फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय में विचाराधीन दो अलग-अलग मुकदमों में विद्वान न्यायाधीश ने दो कैदियों को आजीवन कारावास व दूसरे को एक वर्ष 4 माह की सजा सुनाई गई है। दोनो लोगो पर 20 व 15 का जुर्माना किया गया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन” में जनपद न्यायालय में विचाराधीन एक मुकदमें के अभियुक्त अरविन्द पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गोशपुर थाना एका को मुकदमें दोषी पाते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20 हजार रुपये के जुर्माने से किया है। अभियुक्त को सजा दिलाने में अभियोजक कमल सिंह, पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार राकेश कुमार का योगदान रहा है।
जनपद न्यायालय के अन्य मुकदमों में विचाराधीन अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र लज्जाराम निवासी गिहार कालोनी सिरसागंज को एक वर्ष 4 माह की कठोर सजा सुनाई व 15 जुर्माना किया है। सजा दिलाने में अभियोजक प्रदीप कुमार चैहान, पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार प्रमोद कुमार का योगदान रहा है