फिरोजाबाद। शहर के मुख्य डाकघर में तैनात एक डाककर्मी को रिश्वत लेते हुए सीबीआई गाजियाबाद की टीम ने दबोच लिया। कई घंटे तक उससे पूछताछ हुई। उसके बाद टीम आरोपी कर्मचारी को अपने साथ ले गई।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के मुख्य डाकघर का है। जहां दोपहर 12 बजे सीबीआई गाजियाबाद यूनिट की टीम ने डाकघर में कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। टीम के अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की गई।
सहायक अधीक्षक डाकघर अजय द्विवेदी का कहना है कि टीम ने किसी को कुछ नहीं बताया है। टीम उप पोस्ट मास्टर केबी सिंह को अपने साथ एकांत में ले गई है। उससे डाकघर के अंदर ही पूछताछ कर रही है। हम टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं।