फिरोजाबाद: आपसी सौहर्द के साथ मनाएं होली व रमजान-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं एवं विभिन्न समुदाय के लोगों से आगामी होली एवं रमजान के पवित्र त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की।
जिलाधिकारी रमेंश रंजन कहा कि त्योहारों को मनाने में किसी प्रकार की नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट न डाली जाए, जिससे माहौल खराब हो। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि किसी भी हालत में जिले की कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली, पानी, सड़क मार्ग इत्यादि दुरुस्त रहें। बैठक में नगर आयुक्त रिषीराज, अपर जिलाधिकारी वि./रा. विशु राजा सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।