-रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया नमन
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रसूलपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर उनके अनुयायियो, जनप्रतिधिनियों एवं समाजसेवियों द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही वक्ताओं ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सोमवार को डाॅ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा बाबा साहब की 134 वीं जयंती के अवसर पर रसूलपुर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण कर नमन किया गया। इससे बाद सदर विधायक मनीष असीजा, पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, हेमंत प्रताप सिंह, डाॅ ज्ञान सिंह एड., रतन सिंह एड., धर्मेन्द्र सिंह, गीता सिंह एड., रमेश चंद्र चंचल, अजीम भाई, विधायक शिकोहाबाद डाॅ मुकेश वर्मा एवं शोभायात्रा अध्यक्ष एड. आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्र्याप्ण कर नमन किया।
इस अवसर पर शोभायात्रा अध्यक्ष एड. आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे ने कहा कि भारत में आधी आबादी महिलाओं की है। भारत में प्रत्येक महिलाओ को सम्मान, स्वाभिमान से जीने का अधिकार बाबा साहब ने दिया है। जिसकी बदौलत देश के उच्च पदों पर महिलाऐं आसीन हुई। मजदूर वर्ग के लिए बाबा साहब ने लेबर एक्ट बनाकर मजदूरों का शोषण रोकने का कार्य किया। साथ ही कहा कि 20 अप्रैल को नगर में निकलने वाली बाबा साहब की शोभायात्रा में बाबा साहब के जीवन पर आधारित झांकिया रहेगी।
सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से देश चलता है। बाबा साहब ने समाज के सभी वर्गो को अधिकार दिये है। शिकोहाबाद विधायक डाॅ मुकेश वर्मा ने कहा बाबा साहब की बदोलत दलित, पिछड़ो को जो सम्मान दिया है। हम उनके कर्जदार रहेंगे। गोष्ठी का संचालन बार एसोशिएशन के अध्यक्ष एड. राकेश सिंह ने किया। इस दौरान केडी जाटव, जिमिपाल, सुमन बौद्व, वीरेंद्र कुमार, हरीश पहलवान, दिवाकर सिंह, सुमन गौतम, हेमराज सिंह, अरविंद कुमार, लोकेश पिप्पल, अनार सिंह दिवाकर, सूरज किरन सच्चिदानंद, विकास राजपूत, सत्यवीर गुप्ता, सुरेंद्र वर्धन, तारबावू, वीरेंद्र सुमन, सोनू भारती, वीरी सिंह प्रधान, धर्मेन्द्र, टीटू प्रधान आदि मौजूद रहे।