फिरोजाबाद: चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है………

उलाऊ में आयोजित मेले में हुआ देवी जागरण
फिरोजाबाद। हिरनगांव रेलवे स्टेशन के निकट गांव उलाउ खेड़ा में आयोजित देवी जागरण में आरकेस्टा पार्टी के कलाकारों ने माता की भेटें सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय मेला पर देवी जागरण का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मंदिर के महंत श्याम बाबू भगत जी ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर किया। देवी जागरण में कलाकारों ने मां भेंट सुनाते हुए कहा कि चलो बुला आया है माता ने बुलावा है, करके मंदिर के पट बंद तखद पे सो गयों लांगुरिया, मेरो खो गयों वाजूबंद माता के तंदिर में जागरण में महिलाओं और पुरूषों ने माता की भेंटों पर नृत्य किया।
भोर तक चले जागरण में आस पास के गांव की जनता ने प्रतिभाग किया। माता तारा रानी की कथा के बाद जागरण का समापन हुआ। और प्रसाद वितरित किया गया। इस असवर पर मुकुल, विकास, आशीष, लाला, निर्मल, आकाश, वर्षा, मनोरमा, ऊषा, धर्मेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, निखिल कुमार आदि मौजूद रहे।