फिरोजाबाद: बच्चो ने रैली निकालकर बाबा साहब के संविधान के प्रति किया जागरूक

-डीआईओएस ने रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया नमन

फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर डीआईओएस धीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज भारत रत्न, संविधान के शिल्पी एवं गरीबों के मसीहा डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक रैली आंबेडकर पार्क रसूलपुर से निकाली गई। जो कि सदर बाजार, घंटाघर, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, गांधी पार्क चैराहा होते हुए जैन मंदिर सुभाष पार्क पर पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली में बच्चे हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान लिखे स्लोगनल लेकर साथ चल रहे थे। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज, डॉ अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार, कमलेश चंद्र, राजेश शर्मा, रूपम कौर, सरिता यादव, भावना तिवारी, रेणु यादव, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment