फिरोजाबाद: नगरवासियो को शीघ्र ही अर्बन फूड प्लाजा की मिलेगी सौगात-महापौर

-फिरोजाबाद जनपद की 36 वीं वर्षगांठ के अवसर वक्ताओं ने जिले के विकास पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जनपद स्थापना एवं विकास समिति के तत्वावधान में जनपद स्थापना की 36 वी वर्षगांठ पर एक विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के चैमुखी विकास की संभावनाओं पर विचार व्यक्त करते हुए फिरोजावाद महोत्सव आयोजन में पूरे जिले के जुड़ाव की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि संघर्ष के जो भी पुरोधा हमारे बीच हैं। सभी इस जनपद की आंदोलन के नीव के पत्थर है। हम हमेशा उनको याद रखें। उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर बैठकर पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि हम सभी जिला बनाने के संघर्ष मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले अपने अग्रजो के हमेशा ऋणी रहेंगे। महापौर ने कहा नगरवासियो को शीघ्र ही अर्बन फूड प्लाजा की सौगात दी जाएगी। जहां पर एक स्थान पर हर तरीके के व्यंजन स्टॉल उपलब्ध हो सकेंगे। इसके अलावा घंटाघर का सौंदर्यीकरण और पालीवाल हाल को पूरी तरह से सुसज्जित कर वातानुकूलित बनाया जा रहा है।

ब्लॉक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ने जिले के लिए सभी संघर्ष करने वालो के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि जिनकी प्रेरणा और संघर्ष से हम सब आज यह महोत्सव मना रहे है, हम उनके हमेशा आभारी रहेगे। हमें इस जिले के विकास में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। सभी को अपने-अपने स्तर से जिले के समग्र विकास का प्रयास करते रहना चाहिए। पूर्व प्राचार्य एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभास्कर राय ने अपने सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष संघर्ष करने वालो का स्मरण किया। उन्होंने कहा महोत्सव आयोजन मे जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्ध सामाजिक, व्यापारिक, किसान आदि सभी वर्ग के लोगो की सहभागिता होनी चाहिए।

समिति अध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि 5 फरवरी 1989 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी द्वारा जिले की घोषणा के साथ जो विकास का सपना संजोया था। वह आज 36 वर्ष बाद भी अधूरा है। जिले में नये तकनीकी उद्योग के साथ उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थाओं की बहुत आवश्यकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में जिला अस्पताल के स्वरूप को भी पूर्ववत बहाल किया जाना चाहिए। साथ ही जिले के विकास योजनाओं के निर्माण में आम सहमति और सहभागिता भी आवश्यक है।

इस दौरान समिति के संस्थापक झब्बू लाल अग्रवाल, महामंत्री उमाकांत पचैरी एडवोकेट ने सभी अतिथि और आम लोगों का आभार अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर व हरीओम वर्मा पूर्व पार्षद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ेअपर जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, सुशील चंद्र लहरी, राकेश शर्मा, सुनील वशिष्ठ, अश्वनी जैन, तेजवंत सिंह, आकाश, अरुण पालीवाल, अनिल गर्ग, हनुमान प्रसाद गर्ग, ओमप्रकाश शर्मा, शंकर गुप्ता, प्रशांत तिवारी, कल्पना राजोरिया, अनुपम शर्मा, डॉ महेंद्रनाथ श्रीवास्तव, निर्दोष कुमार नंदा, भगवानदास शंखवार, धर्मसिंह यादव एडवोकेट, डॉ जयदेव सिंह, डॉ उमाशंकर गुप्ता, बद्री विशाल माथुर आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391