फिरोजाबाद: बंद गैस गोदाम में पटाखे बनाने का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार, तीन फरार

फिरोजाबाद। बंद पड़े एचपी गैस ऐजेंसी के गोदाम से पटाखे वनाने वाले विस्फोटक पदार्थ का जखीरा बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उसके साथी भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने गोदाम से 420 किलो पोटास, 100 किलो गंधक, कागज की बत्तियों के पटाखें 400, अधवने पटाखे 250 किलों, थिनर का ड्राम बरामद किया है।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने वताया कि थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार को सूचना मिली कि गांव राजा का ताल स्थित एचपी गैस ऐजेंसी काफी समय से बंद पड़ी है। जिसमें पटाखें बनाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने छापा मारकर एक अभियुक्त नंदकिशोर पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार को गिरफ्तार कर लिया।

जिसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। उन्होने वताया कि पटाखे बनाने कार्य सिंटू यादव पुत्र श्याम सिंह यादव, उसका भाई उपेन्द्र उर्फ रोबिन यादव ऐजेंसी स्वामी शिवकुमार फौजी करते है। तीनों अभियुक्त फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391