-बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे थे दोनों, परिवार में मचा कोहराम
फिरोजाबाद। बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें उनकी जान चली गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एका थाना क्षेत्र के गांव आपुर निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र नरोत्तम सिंह अपने गांव के ही दोस्त 20 वर्षीय प्रशांत कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह के साथ बाइक द्वारा अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बाइक द्वारा चुरथुरा अवागढ़ जा रहे थे। तभी एका थाना क्षेत्र के ही फतेहपुरपाठ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों के सिर पोल में लगने के बाद सड़क में आकर लगे, जिसमें उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, शादी वाले घर में भी मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर एका का कहना है कि बिजली के पोल से टकराकर दोनों युवकों की मौत हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी।