फिरोजाबाद। राष्ट्रीय खेल एथलेटिक्स में पदक प्राप्त करने वाली खिलाड़ी डौली एवं प्रतिभाग करने वाली दीप्ति को वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वाले में रोली निगम ज्वाइंट कमिश्नर, धर्मेंद्र बहादुर ज्वाइंट कमिश्नर, शेखर चैरसिया डिप्टी कमिश्नर, अमित कुमार असिस्टेंट कमिश्नर, श्रीनम कश्यप असिस्टेंट कमिश्नर, सृष्टि जैन असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, अभिषेक यादव कोच खेलो इंडिया व एथलेटिक्स, दिनेश सिकरवार, तरुण चैहान मौजूद रहे।