फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने मनाई डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती

फिरोजाबाद। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आंबेडकर पार्क रसूलपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया।

इस अवसर पर जिलाघ्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि बाबा साहब के शिक्षित और संगठित होने के नारे पर जनता अमल करें, तो तरक्की के नये इतिहास बनेंगे। सभी धर्मो को सम्मान और भाई चारा बाबा साहब के संविधान की देन है।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू, धर्मसिंह यादव, हाजी सईद पटेल, राजवीर सिंह यादव, जितेंद्र तिवारी, अशोक दिवाकर, शैलेंद्र शुक्ला सरपंच, अजय यादव, अनिल यादव, संजय यादव, मानसिंह दिवाकर, विराट दिवाकर, हाजी नसीर अहमद, उमर फारूक, नवेद आलम, अफरुद्दीन, आजम वारसी, जाहिर खाकसर, पंडित प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी वाष्र्णेय, गुलाम जीलानी, लाला राईन आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391