फिरोजाबाद। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 18 दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा घेराव करने के लिए जनपद के कांग्रेसी भाग लेने जाने से पूर्व ही दो दिन पहले से ही पुलिस प्रशासन ने दोपहर को सम्भावित सभी कांग्रेसी नेताओं को अपने घरों पर ही नजरबंद कर लिया।
महानगर के कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घरों पर पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग घरों में नजर बंद बौधाश्रम निवासी प्रदेश सचिब प्रकाश निधि गर्ग, टीला मोहल्ला निबासी वकार खालिक, नालबंद निबासी यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, बाजे बाली गली निबासी पार्षद नुरूल हूदा लाला राइन गाँधी, मोहम्मद गंज निवासी, पीसीसी सदस्य शफात खान राजू, पीसीसी सदस्य हाजी नसीर अहमद आदि कार्यकर्ताओं से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।
वहीं नालबंद पुलिस चैकी पर थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह की मौजूदगी में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, चाॅद कुरैशी, लाला राईन गांधी, वकार खालिद को नजरबंद किया गया।