फिरोजाबाद। नगर आयुक्त ऋषिराज के आदेशों के अनुपालन में जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार के निर्देशन मे निगम की टीम ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर चार लोगों से दस हजार रूपए का जुर्माना बसूल किया। साथ ही टीटीजेड जोन में कोयला भट्टी जलाने पर पाॅंच हजार रू का जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही की गई है।
एण्टी एसयूपी टीम लीडर मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण एवं विक्रय करने पर विवेक चन्द्र अग्रवाल एक हजार रू, महेश गुप्ता पुत्र सुहाग नगर से दो हजार रू., केशवदेव सुहाग नगर से पाॅच हजार एवं राकेश ट्रॉमा सेंटर के पास से दो हजार रू का जुर्माना वसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथीन सामग्री को जब्त की गई है।
साथ ही टीटीजेेड जोन में कोयला भट्टी जलाने पर केशवदेव सुहाग नगर से पाॅच हजार रू का जुर्माना वसूल किया गया। टीम ने कुल पन्द्रह हजार रू. का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।