फिरोजाबाद: निगम की टीम ने टैक्स जमा न करने पर दो दुकानें की सील

फिरोजाबाद। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम ने चंदवार गेट स्थित माया देवी पर एक लाख 59 हजार बकाया होने पर दो दुकानें सील की गई। जिसमें एक शराब की दुकान शामिल है। इसी प्रकार जगदंबा नगर एवं बौद्ध नगर में स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई से पूर्व उनके द्वारा 1.5-1.5 लाख जमा करने पर उन्हें एक सप्ताह का समय दे दिया गया। कार्रवाई के समय सहायक नगर आयुक्त राम नयन, कर निर्धारण अधिकारी, राजस्व निरीक्षक जीतेश कुमार, कर संग्रहकर्ता नारायण प्रताप, श्याम प्रकाश एवं ईटीएफ की टीम मौके पर रही।