फिरोजाबाद: निगम की टीम ने कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं कारखाने को किया सील

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा राजस्व बसूली के लिए निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम की टैक्स विभाग की टीम ने इस्लाम गंज स्थित एक कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, एक दुकान एवं इंडस्ट्रियल एरिया ढोलपुरा स्थित एक कारखाने को टैक्स न जमा करने पर सील किया है। कोचिंग संस्थान पर चार लाख से अधिक का टैक्स बकाया एवं कारखाने पर 6 लाख से अधिक का टैक्स बकाया होने पर सील की कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, कर संग्रह कर्ता छकौड़ी लाल, कर अधीक्षक सुदेश यादव सहित ईटीएफ की टीम उपस्थित मौजूद रही।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1391