फिरोजाबाद। लाला कुंजीमल की बगीची में सोमवार को टहल कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर निगम के नवनिवार्चित उपसभापति विजय शर्मा का माला पहनाकर, शाॅल उडाकर भव्य स्वागत किया। साथ में चंद्रश्वेसरनाथ महादेव मंदिर के महंत भूपेंद्र शर्मा ने उपसभापति को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मंदिर का जीर्णोद्वार एवं मंदिर परिसर में खाली पडी भूमि पर बच्चों के खेलने के लिये ओपिन जिम, झूले, बेंच, आदि निर्माण कराएं जाने की मांग की है। स्वागत करने वालों में त्रिलोकीनाथ स्वर्णकार्र, महेश उपाध्याय, सुभाष पहलवान, दीपक गुप्ता, गप्पे चैधरी, गौतम शंखवार, भारत वर्मा, श्यामबाबा, कैलाश बाबा, पंकज आदि मौजूद रहे।