फिरोजाबाद। कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत पार्षद ने नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर मोमोज की ठेल लगवा दी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। नगर आयुक्त ने पुलिस को बुलवा लिया। पुलिस पार्षद को पकड़कर अपने साथ ले गई।
नगर निगम द्वारा सोमवार को कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान पार्षद इमरान मंसूरी ने कर्मचारियों को गुमराह कर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर मोमोज का ठेल लगवा दिया। इससे नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। पार्षद और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
नगर आयुक्त ऋषि राज द्वारा फोन करने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। नगर आयुक्त कार्यालय के सामने मोमोज बिकते देख नगर निगम में आए शिकायतकर्ता भी देखते रह गए। उसके बाद पुलिस पार्षद इमरान मंसूरी को पकड़कर थाने ले गई है। प्रवर्तन दल द्वारा पार्षद के विरुद्ध तहरीर दी जा रही है।
नगर आयुक्त का कहना है कि पार्षद के द्वारा नगर निगम परिसर में गलत कार्य किया गया। उनके द्वारा मोमोज की ठेल लगवाकर नारेबाजी की गई। उनकी इस हरकत को लेकर पुलिस को बुलाया गया था।