फिरोजाबाद: पार्षद पति ने युवती को मारा थप्पड़

-नाली में बांध लगाने की शिकायत करने पर की मारपीट, थाने पहुंची महिलाएं
फिरोजाबाद। शहर के वार्ड नंबर 29 बघेल कालोनी अंबेडकर नगर में नाली की शिकायत करने पर पार्षद पति ने युवती के थप्पड़ मारते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता कर दी। इस घटना से गुस्साए मुहल्लेवासी एकजुट होकर थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पार्षद पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
अंबेडकर नगर निवासी युवती रानी और उसक मां ने नाली में बांध लगाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। शिकायत के आधार पर सोमवार को मौके पर पहुंचे पार्षद ऊषा राठौर के पति डीपी राठौर नाराज हो गए। उन्होंने महिलाओं से अभद्रता कर दी। जब महिलाओं ने जलभराव की समस्या को बताया तो युवती का आरोप है कि पार्षद पति ने उनके थप्पड़ मार दिया। वहीं, विरोध कर रहीं महिलाओं के साथ भी अभद्रता कर दी।
इस घटना से महिलाओं में रोष छा गया। महिलाओं के विरोध पर पार्षद पति मौके से चले गए। वह एकजुट होकर थाने पहुंच गई। जहां उन्होंने पार्षद पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। वह मुकदमा लिखवाए जाने की मांग कर रही थीं। हंगामा कर रहीं महिलाओं को शांत कराते हुए पुलिस ने तहरीर लिखकर देने की बात कही।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सभासद पति पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।