-गर्ग ऐसासियेट फर्म पर कार्य में लापरवाही करने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद। पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जलकल महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि गर्ग ऐसोसियेट फर्म द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है। उन्होने उक्त फर्म स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
शुक्रवार को निगम कार्यकारिणी सदस्य इमरान मंसूरी के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल जलकल महाप्रबंधक तारकेश्वर पांडे से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि गर्ग ऐसोसियेट फर्म के प्रोपराइटर अशोक गर्ग द्वारा वार्ड नंबर 52 के कोहिनूर रोड गली नंबर 19 में पानी की पाइपलाइन का कार्य चल रहा है। जिस कार्य के लिए वर्क आर्डर 10 दिसंबर 2024 को कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। कार्य को 30 दिन के अंदर पूर्ण करना था।
लेकिन ठेकेदार की तानाशाही के चलते एक माह बीत जाने के बाद अभी तक कार्य नहीं किया गया है गली में चार फीट गहरे गड्ढे खोदकर डाल दिए हैं। आए दिन स्कूली बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं चोटिल हो रही हैं। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद सुभाष यादव, मुनेंद्र यादव, अभिनेंद्र यादव, देवेन्द्र कुमार, शारिक सलीम, अलकाब निजाम, अजीम वारसी, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।