-फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिग काॅलेज के 17 वे स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्र संत महंत योगी सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज कालीकापिथाधीश्वर करेंगे शिरक्त
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिग एण्ड हाॅस्पीटल के 17 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय गौरक्षा चिंतन शिविर एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन 29 जनवरी को नर्सिग काॅलेज के प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्र संत महंत योगी सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज कालीकापिथाधीश्वर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ उपस्थित रहेंगे।
संस्थान के डारेक्टर यशवर्धन दक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ट डाॅ सुरेश चंद्र दक्ष ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिग एण्ड हाॅस्पीटल के 17 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय गौरक्षा चिंतन शिविर एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन 29 जनवरी को होने जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्र संत महंत योगी सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज कालीकापिथाधीश्वर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भक्तों को अपने प्रवचनों से लाभान्वित करेंगे। राष्ट्र संत महंत योगी सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज का नगर आगमन में जगह-जगह भव्य स्वागत किया जायेगा। वार्ता के दौरान नरेश सिंह, आलोक, प्रमोद शर्मा, महेश चंद्र गोला, देव वर्मा, संजय सिंह, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।