फिरोजाबाद। गौ-सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं में मिली कमियों को लेकर नाराजगी जाहिर की और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिये।
सर्वप्रथम नगर पंचायत एका गौशाला का निरीक्षण किया गया। उसके बाद नगर पंचायत जसराना गौशाला का निरीक्षण किया गया। उसके बाद जसराना के नगला शादी में गौशाला का निरीक्षण किया। उसके बाद अरांव के मांडई गौशाला का निरीक्षण किया गया। जसराना गौशाला में रातव को देखा गया तो रात में कीड़े निकल रहे थे। जिसको देखकर गो-सेवा आयोग के सदस्य ने कड़ी फटकार लगाई।
इसी कड़ी में अन्य गौशालाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर गोशालाओं में कमियां मिली। जिस पर गोसेवा आयोग के सदस्य ने नाराजगी जाहिर करते केयर टेकर और प्रधान तथा प्रभारी को समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिये।