फिरोजाबाद। रात के समय अपने साथियों के साथ गली मुहल्लों में हाथ में तमंचा लेकर उत्पात मचाने और फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फिरोजाबाद शहर में एक युवक का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ रात के समय गली में दौड़ता हुआ हाथ में तमंचा लेकर आता है। वह गली में कुछ कहता भी नजर आ रहा है। वीडियो में उसके साथी भी साफ नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद युवक हाथ हवा में उठाकर फायरिंग करता भी नजर आ रहा है।
यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। इंस्पेक्टर थाना रामगढ़ का कहना है कि वायरल वीडियो हमारे थाना क्षेत्र के कश्मीरी गेट के आसपास का बताया जा रहा है। हम वीडियो की जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि वीडियो नया है अथवा पुराना। वायरल वीडियो में कौन लोग हैं, उनकी भी जानकारी की जा रही है।