-व्यापारियो ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। घंटाघर चैराहा बाजार समिति के अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सुबह दुकानों के सामने लगने वाले ठेलों को हटाने की मांग की है।
व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है घंटाघर चैराहा से बर्तन वाली गली, खिड़की तक प्रातः से फल विक्रेताओं के ठेले दुकानों के सामने खड़े हो जाते है। जो कि दुकान खुलने के बाद भी लगे रहते है। दुकानदार उनसे हटाने की कहते तो मारपीट पर उतारू हो जात है।
व्यापारियो ने अपर नगर आयुक्त से घंटाघर चैराहा से खिड़की तक लगने वाले ठेलों को कोई उचित स्थान आवंटन करने कर मांग की है। ताकि दुकानदारों और ठेला को कोई परेशानी ना हो, यदि 10 जनवरी दिन तक ठेलेवालों को सदर बाजार से नहीं हटाया गया, तब मजबूरन घंटाघर चैराहा से खिड़की बर्तन वाली गली तक व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को 11 जनवरी दिन रविवार को दोपहर एक बजे तक बंद रखेंगे।
जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम के शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में नवीन उपाध्यक्ष महामंत्री, नितेश वर्मा कोषाध्यक्ष, ऋषि वर्मा, विकास शर्मा, पंकज शर्मा, सचिन वर्मा, जोली जैन, दीपक जैन, दीपक चैरसिया, अनुराग वर्मा, सतीश गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।