फिरोजाबाद। इनस्प्रायर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को एक ज्ञापन सौपंा है। जिसमें शहर की सडकों पर नाबालिको द्वारा चलाये जा रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष भुवनेश चन्द्रा ने एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नगर में बहुतायात संख्या में सवारी व मालवाहक ई-रिक्शा सडको पर पर दौड़ रहे है। यह यातायात नियमों की अनदेखी करते है। जिससे जाम के हालात उत्पन्न हो जाते है और यह आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते है।
ज्यादातार ई-रिक्शा नाबालिंग बच्चे चला रहे है। उन्होने एसपी सिटी से नाबालिक वाहन चालको एवं चैराहो पर खडे होकर सबारियां भरने बाले डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भुवनेश चन्द्रा, विपिन कुमार, योगेश धर्मन, गोलू, अभिषेक गौतम, टीपी गौतम आदि मौजूद रहे।