-मां कैला देवी शयन सेवक मंडल द्वारा कराया गया देवी जागरण
फिरोजाबाद। नगर में 24 सालों से मां राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर आयोजित देवी जागरण में कालाकारों ने मां की भेटें सुनाकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवी जागरण में टी सीरिज फेमस गायकों ने कैला खोलो झंझन किवाड़ अंगना में आई कैला मां, कैला रानी जगत कल्यानी जैसे भजन गाए तो भक्त झूमने लगे। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण हुआ।
शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा कैला देवी मंदिर प्रांगण में भव्य मंच पर माता का दरबार सजा था। माता के समक्ष अखंड जोत प्रज्जवलित कर जागरण आरंभ हुआ। भजन गायक संजय काला ने उपस्थित हो माता के जयकारे लगवाए और अपने सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां दीं। देर रात तक भक्त जय माता दी के जयकारे लगाते रहे। ममता भारती ने भजनों की प्रस्तुति दी। दो दो जोगनी के बीच अकेलों लांगुरिया।
इसके बाद अन्य भजन गायक संगीता अरोरा, नरेश चैहान ने अपनों भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कलाकारों की राम दरबार और बजरंगबली की झांकी विशेष आकर्षण रही। इसके साथ ही मां काली, महाकाल, मयूर नृत्य, मां दुर्गा आदि की झांकियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान रीतेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राहुल कुमार, मुकेश वर्मा, योगेश, शैलेंद्र, विकास श्रीवास्तव, आकाश दीप, रविकांत, सोनू, कौशल, अनुज, अंकुश, अमन, गोपाल, आजाद सिंह, अनिल परिहार, दर्शन अग्रवाल, लकी भारद्वाज, रिंकू माधोरिया, भूरा आदि मौजूद रहे।