-जिला मुख्यालय पर पेंशन बचाओ मंच ने मनाया पेंशन शहादत दिवस
फिरोजाबाद। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अवार्ड पर पेंशन बचाओ मंच द्वारा शनिवार को पेंशन शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। पेंशन बचाओं मंच के बैनर तले जिला मुख्यालय दबरई पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंशन बिन साथियों द्वारा डॉ रामाशीष के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने सभी साथियों को संकल्प दिलाया गया कि डॉ राम आशीष का सपना पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेंगे, इसके लिए चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। मण्डल अध्यक्ष डाॅ राधवेद्र सिंह एवं कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा हम सभी को मिलकर विजय कुमार बंधु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए, जिससे पुरानी पेंशन को बहाल कराया जा सके। अंत में सभी दो मिनट का मौन धारण करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान डॉ सहदेव सिंह चैहान, गौरीशंकर बिन्द, सविता अग्रवाल, डॉ बीएन सिंह, वेद प्रकाश राठौड, डिप्लोमा फार्मासिस्ट अमित विद्यार्थी, रविंद्र कुमार उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, विकास यादव, चंदन यादव, शैलेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव, अनिल कुमार बघेल, आनंद श्रोत्रिय, आदेश यादव, रामपाल, सुधीर यादव, सुमन पांडे, पारुल सिंह राना, कुलदीप राही, योगेश कुमार, सीमा सिंह, दलवीर सिंह, कृषि अधीनस्थ सेवा संघ जितेंद्र सिंह, मिनिस्ट्रियल संघ के नरेंद्र मौर्य, संदीप दीक्षित, योगेश चंद्र यादव, योगेंद्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।