फिरोजाबाद: डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रो का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

-हाईस्कूल की चित्रकला एवं इंटर की भूगोल की परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न
फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचिता पूर्वक संचालित कराने हेतु डीआईओएस ने उड़न दस्ताकें के साथ परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रथम पाली में हाईस्कूल की चित्रकला एवं इंटरमीडिएट के व्यवसायिक शिक्षा तृतीय एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भूगोल, कृषि और जलवायु, कृषि जतु विज्ञान और आई.टी. की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने अधिकारियों के संग जनपद विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने तिलक इंटर काॅलेज के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।