फिरोजाबाद। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के सहयोग से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिदेव मन्दिर जलेसर रोड़ पर किया गया।
कार्यक्रम में जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद की वाइस चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव और कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया एवं निर्देशिका नीतू राजौरिया ने जरूरतमंद महिलाओं को गजक, चावल व कम्बल प्रदान किये। साथ ही डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से डाबर रेड टूथपेस्ट, नहाने का साबुन, हेयर ऑयल का भी वितरण किया गया। इस दौरान वॉलिंटियर अनिल कुमार वर्मा, लाखन सिंह, नारद शंखवार, सौरभ यादव, अर्पित कुमार आदि मौजूद रहे।