फिरोजाबाद। नगर पंचायत मक्खनपुर में बिंदिया रानी किन्नर एवं समाजसेवी डाॅ एस.के. अरूण ने बिल्टीगढ़ चैराहे पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई।
सोमवार को बिल्टीगढ़ चैराहे पर बिंदिया रानी किन्नर ने कम्बल वितरण के दौरान कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किये गये। जिससे उनको इस ठंड भरी सर्दी से कुछ राहत प्रदान की जा सके। लगभग आज 200 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये है। हमारा प्रयास रहेगा हम लोगों की आगे भी इसी प्रकार की सेवा करते रहे। नर सेवा नारायण सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है।
समाजसेवी डाॅ एस.के अरूण ने कहा कि हर साल बिंदिया रानी किन्नर द्वारा जरूरतमंद लोगों सर्दी के मौसम में कम्बल वितरण करती है। साथ ही जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर्य रहती है। इस दौरान काजल, बबली, तारा, शिवानी, बबलू, रामपाल, रवि, खुर्शीद, साहिदा, साजिया, कजरी आदि मौजूद रहे।