फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए गए धरपकड़ अभियान में जनपद पुलिस ने 72 वांरटी, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर, दक्षिण ने 3-3, रामगढ ने 2, रसूलपुर ने 4, टूंडला ने 6, पचोखरा ने 1, रजावली ने 2, नारखी ने 8, नगला सिंघी ने 4, सिरसागंज ने 15, नसीरपुर ने 1, शिकोहाबाद ने 2, मक्खनपुर 2, खैरगढ़ ने 2, जसराना ने 8, एका ने 1, फरिहा ने 1, मटसेना ने 6, लाइनपार ने 1 वारंटी को गिरफ्तार किया है।