-4 जनवरी को वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद की सांस्कृतिक प्रस्तुती के साथ कार्यक्रम का होगा समापन
फिरोजाबाद। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा 2 से 4 जनवरी तक फिरोजाबाद क्लब में दिव्य गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व विख्यात गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के श्री मुखारबिंद से गीता के सार का वाचन किया जायेगा।
अभिषेक मित्तल क्रांति ने एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 2 से 4 जनवरी तक फिरोजाबाद क्लब में दिव्य गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व विख्यात गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के श्री मुख से दिव्य गीता सत्संग से गीता सार को समझने का अवसर मिलेगा।
डाॅ विनय गोयल ने बताया कि 2 जनवरी को दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक गीता सत्संग होगा। जिसमें मुख्य यजमान प्रदीप गर्ग लल्ला व मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा होंगे। संजय अग्रवाल ने बताया कि तीन जनवरी को प्रातः 7 बजे से योग साधना व दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक गीता सत्संग होगा। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर व सुरेंद्र राठौर होंगें।
शंकर गुप्ता न्यू लाइट ने बताया चार जनवरी को सांय गीता सत्संग के बाद वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद राहुल भैया की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से भगवान विष्णु के दशावतार, वराहरूपम (कांतारा फिल्म की दृश्य प्रस्तुति, रामलीला सूर्य तिलक कार्यक्रम प्रमुख रूप से रहेंगे।
जिसमें यजमान विनोद कुमार अग्रवाल, दीप प्रज्जवलन कर्ता दीपक बंसल, गीता पूजन कर्ता डॉ गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भोजन प्रसादी सहयोगी संजय मित्तल ईकरी, प्रदीप मित्तल पम्मी ऑर्चिड ग्रीन, आनंद मित्तल गोविंद प्लाजा, राजू मित्तल बीएलएएंड कंपनी रहेंगे। पत्रकार वार्ता में संस्था के सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से धार्मिक कार्य से जुड़ने की अपील की।