-मेडीसन वितरण की स्थिति खराब पाये जाने पर पवन किशोर फार्मेसिस्ट को निलम्बन करने के दिए आदेश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र हाजीपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाऐं खराब मिलने पर नाराजगी प्रकट की। साथ ही मेडीसन वितरण की स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर पवन किशोर फार्मेसिस्ट को तत्काल प्रभाव से निलम्बन करने के आदेश दिए।
मंगलवार को डीएम रमेश रंजन ने सीएमओ डाॅ रामबदन राम संग नगरीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र हाजीपुरा का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीएम सबसे पहले पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑनलाइन डाटा फीडिंग की स्थिति अत्यन्त खराब पाई गयी। कम्प्यूटर खराब या बन्द पड़े मिले। परिवार नियोजन पंजिका में भी अनियमितता पाई गयी। मरीजो के मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं थे।
जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर में एचआईएमएस पोर्टल खोलकर रिकॉर्ड देखना चाह लेकिन पोर्टल मौके पर नहीं खुला। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पंजिका का अवलोकन करते हुये यहाँ कार्यरत एएनएम से टेलीफोनिक वार्ता की। एएनएम रीना व नीलम यादव अनुपस्थित पाई गयी। इसके अलावा उन्होंने एएनएम सरोज देवी, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, नीलम राजावत इत्यादि से भी टेलीफोनिक वार्ता की। यहाँ की खराब स्थितियों को देखकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा इमरान सलीम पर जिलाधिकारी ने अत्यन्त नाराजगी प्रकट की।
जिलाधिकारी ने मेडीसिन वितरण की स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर पवन किशोर फार्मेसिस्ट को तत्काल प्रभाव से निलम्बन के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित अनूप राठौर व धर्मपाल राठौर इत्यादि मरीजो से वार्ता की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को सख्त हितायत देते हुये कहा कि अगर व्यवस्थाओ में सुधार न आया, तो चार्जशीट बनाकर निलम्बन की कार्यवाही करायी जायेगी।
लैब के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजो की बीमारियों की जाँच के बारे में जानकारी चाही, लेकिन लैब टैक्निशियन अजय कुमार द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर उनको सेवा से निकालने के आदेश दियें।