फिरोजाबाद। पीपल वाले महादेव मंदिर के महंत एवं रामलीला लेबर कॉलोनी के संस्थापक रमेश आनंद गिरि महाराज ने मंदिर ने कहा कि यह नव वर्ष हिंदू धर्म के अनुसार नहीं है, फिर भी हम इसको मानते है। उन्होंने सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष पर ध्यान रहे कि राक्षसी नव वर्ष नहीं मनाएं। मदिरा पीना, मांस खाना, बेविचार करना, विलासिता करना यह कभी भूलकर गलती मत करना।
साथ ही कहा कि नव वर्ष का उत्सव मनाने के लिए 31 दिसंबर की रात भगवान के नाम का कीर्तन कीजिए। परिवार के साथ बैठकर शाम का भोजन करें। पहले भगवान को भोग लगायें, फिर सब मिलकर भोजन करें। प्रातः काल होने पर पक्षियों को दाना खिलाए, गाय को चारा खिलाएं, भूखे को खाना खिलाए, ठंड में किसी कांपते हुए गरीब असहाय को शॉल, कम्बल आदि का वितरण करे।
इस दौरान पंकज भारद्वाज, मुकेश शुक्ला, नरेश चैहान, अनार सिंह यादव, मधुरिमा वशिष्ठ, मीरा गुप्ता, मंजू भारद्वाज, ओमलता सिंह, साधना शर्मा, सुनीता भारद्वाज, नीरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।