फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ सिरसागंज में चलाए गए महाअभियान में विद्युत टीमों ने एक गांव में 150 से अधिक घरों को चेक किया। जिनमें 70 घरों से अवैध केबलों उतरवाकर जब्त की गई। करीब 35 लाख रू के 80 बकाएदारों के कनेक्शनों काट दिए गए। जब्त की गई केबिलों और मीटरों को कार्यालय जमा कर दिया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन मेें अधिशासी अभियंता सिरसागंज अमित कुमार के नेतृव में एसडीओ संजय कुमार ने विद्युत टीम के साथ सिरसागंज डिवीजन में शनिवार को महाअभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने गावं भारौल में 150 से अधिक घरों को चेक किया। 70 उपभोक्ताओं की केबिलों को काटकर जब्त किया है।
35 लाख के 80 बकाएदारों के संयोजनों को काट दिया गया है। 15 उपभोक्ताओं पर अधिक बकाए के कारण उनके परिसर से मीटर को टीम ने जब्त किया है। अभियान से ग्रामीणों में हडकंप मच गया। विजली विभाग की टीम में जेई राहुल कुमार, सुमित कुमार, दलजीत सिंह, अनिल कुमार, आशुतोष कुमार, राजू कुमार, संविदाकर्मी मौजूद रहे।