फिरोजाबाद। पावर कारपोरेशन द्वारा वर्ष 2024 में ताबडतोड़ छापामार कार्यवाही कर बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ जिले में 485 एकआईआर विभिन्न थानों में दर्ज कराई जा चुकी है। इस कार्यवाही से बिजली की चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र प्रथम कालीचरण शोभा ने वताया कि जनवरी 2024 से दिसंबर तक विद्युत विभाग, विजिलेंस द्वारा पुलिस को साथ लेकर रात्रि कालीन, प्रातः मोहल्लों में घर घर जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 485 घरों में बिजली की चोरी पकडी गई है। रात्रि कालीन एवं मोर्निंग रेड से बिजली की चोरी करने वालों में हडकंप मच गया है। विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से लाइनलॉस में काफी कमी आई है। आगे भी कार्यवाही की जाएगी।